Menu
blogid : 4642 postid : 60

अभिव्यक्ति की आजादी : मतलब क्या लोकतान्त्रिक चिन्हों का उपहास ?

anurag
anurag
  • 70 Posts
  • 60 Comments
पिछले तीन चार दिनों से कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की गिरफ़्तारी देश में चर्चा का केंद बिंदु बनी हुई है और आज तमाम राजनैतिक उठा पठक के बाद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी  को रिहा कर दिया गया और कुछ का अन्तः निहित स्वार्थो की पूर्ति का इसलिए संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी को समझना अब आवश्यक है?
इस संदर्भ में सबसे सही स्पष्टीकरण हमें वही से मिल सकता है जहाँ से हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिला है यानि हमारा संविधान
जहाँ पर धार्मिक उन्माद, व्यक्ति की निजता, या राष्ट्रीय अखंडता पर कोई खतरा हो अर्थात ऐसा कोई भी विचार जो राष्ट्र के हितो का उल्लंघन करता हो अभिवयक्ति की आजादी में शामिल नहीं होगा. अब ऐसी परिस्थति में ये कैसे कहा जा सकता है कि कार्टूनिस्ट असीम ने जो किया वो सही है जबकि उन्होंने हमारे राष्ट्रीय अखंडता के प्रतीक सत्यमेव जयते को ही मजाक का पात्र बना डाला
केंद्र की कांग्रेस सरकार और संसद में बैठे सभी राजनैतिक दल भ्रष्टाचार और उससे सम्बंधित कानून लोकपाल पर राजनीत खेल रहे हैपर यहाँ जो बात समझ से परे है वो यह है कि देश में जो मौजूदा राजनीत चल रही है उसके लिए हमारे लोकतंत्र के प्रतीक चिन्ह कैसे जिम्मेदार हो सकते है जबकि सभी प्रतीक चिन्ह किसी भी सरकार और राजनैतिक दल से ऊपर है और इस देश में लागू लोकतान्त्रिक व्यवस्था के प्रतीक हैचिन्ह को मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था से जोड़कर असीम क्या साबित करना चाहते है कि मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था के लिए हमारा लोकतंत्र ही जिम्मेदार है और हमारे लोकतंत्र में ही इतनी ताक़त नहीं है की वो देश में फैले भ्रष्टाचार को रोक सके अखंडता पर एक हमला ही माना जायेगा इसलिए असीम त्रिवेदी का कृत्य किसी भी रूप में अभिव्यक्ति की आजादी के अधीन नहीं आता हमारा निशाना राजनैतिक दल होने चाहिए न की संसदिय प्रतीक चिन्ह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh